आरती में हंगामा और व्यवधान करने के आरोप में महारानी जीतेश्वरी कुमारी गिरफ्तार ! गंभीर धाराओं में….

पन्ना राजघराने की महारानी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन ५ पर भगवान जुगल किशोर मंदिर में हंगामा करने और शासकीय कार्य मे व्यवधान डालने के आरोप लगाए गए है।

बताया जा रहा है कि महारानी श्वरी देवी ने कृष्ण जन्माष्ठमी की आरती के दौरान पूजा पद्धति को अपने अनुसार कराए जाने का प्रयास किया था।

वही मंदिर में मौजूद पुजारियों और मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया।हंगामे के बीच आरती चलती रही और जीतेश्वरी देवी चवंर डुलाती रहीं। इसके बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने के प्रयास किया और वो जमीन पर गिर गईं जिससे हंगामा मच गया हंगामा होते देख मौके पर मौजूद पन्ना पुलिस ने उन्हें मंदिर गृह से बाहर निकाला और मंदिर के परिसर उठाकर बाहर कर दिया।

इस घटना का वीडिसोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस मामले में पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।इस मामले पर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि गुरुवार को पन्ना के ऐतिहासिक किशोर मंदिर में हंगामा करने एवं आरती के न व्यवधान पैदा करने और सरकारी कार्य में बाधाफूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि गुरुवार को पन्ना के ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में हंगामा करने एवं आरती के दौरान व्यवधान पैदा करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जीतेश्वरी देवी को धारा 295 ए ओर 353 आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Share
Now