श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के १०१ वीं महाआरती में महंत राम सुंदर दास हुए शामिल

महाआरती काबिल ए तारीफ पहल… रामचरित मानस जीवन दर्शन है जरूर पढ़ें… महंत राम सुंदर दास

महाआरती धार्मिक जागरण का प्रभावी मंच…अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती, नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १०१ वीं महाआरती में शामिल महंत राम सुंदर दास (दुधाधारी मठ, रायपुर) के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया।
इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने षष्ठोपचार पूजन पश्चात आरती कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
आज महंत राम सुंदर दास ने महाआरती को तारीफ ए काबिल बताते हुए कहा कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के दरबार में लंबी प्रतिक्षा के बाद हाजिरी लगी है जिसके लिए मैं सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं की ओर मुखातिब होकर कहा कि हम सब रामचरित मानस का नियमित अध्ययन जरूर करें क्योंकि यह हमारा जीवन दर्शन है।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने महाआरती को धार्मिक जागरण का प्रभावी मंच बताते हुए कहा कि आज राम सुंदर जी को अपने बीच पाकर हम गौरवान्वित हैं तथा विश्वास है कि इनका स्नेह प्रेम आशीर्वाद हमें सतत मिलता रहेगा।
आज सभी ने मंगलवार की १०१ वें महाआरती के बाद हमेशा की तरह सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से संगीतमय पाठ किया गया।
तदपश्चात महंत राम सुंदर दास ने गौ सेवा समिति के गौ शाला का अवलोकन करने पहुंचे जहां व्यवस्थापक मयंक ठाकुर के आग्रह पर नवजात बछिया का नाम कामधेनु रखा ।
आज हनुमान जी को भोग अधिवक्ता चितरंजय पटेल व यातायात थाना प्रभारी के द्वारा चढ़ाया गया तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे, अमन डालमिया, अभिषेक अग्रवाल की ओर से कराया गया।
कार्यक्रम में महंत राम सुंदर दास के साथ पी आई एल के प्रबंधक पारिख साहब, अयोध्या प्रसाद द्विवेदी, रविंद्र तिवारी बिलासपुर, त्रियुगी कांत वैष्णव का मंदिर परिवार की ओर सौभाग्य हार पहनाकर अभिनंदन किए गया।
कार्यक्रम के पूर्व महंत राम सुंदर दास अमित तंबोली के निवास पर मौलिश्वर महादेव का दर्शन पूजन के साथ ही नगर अधिष्ठात्री देवी महामाई दाई का दर्शन कर बाजे_गाजे एवं भजन मंडली के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने हनुमान द्वार पर उनका पुष्पहार से स्वागत किया । आज महाआरती में राम सुंदर दास के साथ उनके अनुवाई गुलजार सिंह, भगत शर्मा, संजय राम चंद्र, पिंटू ठाकुर, प्रकाश अग्रवाल आदि गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

संवाददाता जीके कुर्रे जिला सक्ति छत्तीसगढ़

Share
Now