सुशासन के मुंह पर रोज-रोज तमाचा मार रहे माफिया :अरविन्द सिंह

पटना, 27 नवम्बर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि श्री नीतीश कुमार जी ने सिर्फ 2005 से 2013 तक ही सत्ता चलाने का काम किए है उसके बाद वे सत्ता बचाने में ही जुटे रहे। आज प्रदेश को बालू माफिया, जमीन माफिया, शराब माफिया चलाने का काम कर रहे हैं। जनता त्राहिमाम..त्राहिमाम कर रही है और बालू माफियाओं, दारू माफियाओं के आगे बेबस बनी हुई है नीतीश तेजस्वी की सरकार। सुशासन के मुंह पर रोज-रोज तमाचा मार रहे माफिया और महागठबंधन की सरकार आंख बंद करके झाल बजा रही है।

श्री अरविन्द ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जी जिन्हें बिहार की भलाई के लिए इस्तीफा देकर आराम करना चाहिए था क्योंकि उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है।

वे अपराधियों, दारू माफियाओं एवं बालू माफियाओं के आगे वे घुटने टेक दिये हैं। उनके आगे मुख्यमंत्री एवम अप मुख्यमंत्री जी बेबस और लाचार बनकर सब जानते हुए अनजान बने रहते हैं और जनता को भगवान भरोसे छोड़ देते हैं।

Share
Now