पत्रकार डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को मिला माजा कोईन अवार्ड

रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
बिहार के नामचीन पत्रकार डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को माजा कोईन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड सेंटर फॉर एक्सपीरिएंसिंग सोशियो-कल्चरल इंटरैक्शन (सीईएससीआई) इंडिया और सीईएससीआई स्वीट्जरलैंड के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को जागरूक पत्रकार की श्रेणी में दिया गया है। 12 मार्च, 2024 को सीईएससीआई सेंटर, कदवैर, मदुरई, तमिलनाडु में आयोजित सम्मान समारोह में सीईएससीआई इंडिया के सचिव एससी बेहर, प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक पीवी राजगोपाल, चीफ गेस्ट रोहिणी चक्रवर्ती और कनाडियन सोशल एक्टिविस्ट जिल ने डॉ. ठाकुर को सर्टिफिकेट, शाल व चेक देकर सम्मानित किया।
सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी, आपसी सौहार्द, सामाजिक भाइचारे, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सोशल मुद्दों पर गांधीयन दर्शन के तहत गंभीर सोच रखने के लिए यह सम्मान दिया गया है। दुलार बाबू ने यह अवार्ड मां राजकुमारी देवी को समर्पित करते हुए सीईएससीआई इंडिया और सीईएससीआई स्वीट्जरलैंड के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह सब मां के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। सम्मान मिलने से सामाजिक जिम्मेदारी और बढ़ गई है जिसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे। इस उपलब्धि के लिए उमर खान,सुमन झा,राजेश अग्रवाल, विकास वर्मा, संजय सलिल, अमित परमार, विकास मिश्रा,अधिवक्ता गौरव कुमार,तुफैल अहमद खान, रजनीकांत पाठक,मधुसूदन महतो, सत्यनारायण यादव और सत्यजीत सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी है।

Share
Now