लखनऊ: कार में बैठे थे दो लोग, फिर भी गाड़ी को क्रेन से खींचकर ले गए निगम कर्मी, जाने पूरा मामला….

ये घटना लखनऊ के हजरतगंज इलाके की है. सड़क पर खड़ी एक कार को नगर निगम की क्रेन ने उसमें बैठे लोगों समेत उठा लिया. जिसके बाद वहां जमकर हंगामा भी हुआ.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बेहद अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. दरअसल, शनिवार को हजरतगंज इलाके में नगर निगम की टीम ने क्रेन से एक कार को लोगों समेत उठा लिया. उन्होंने यह भी नहीं देखा कि कार के अंदर 2 लोग बैठे हुए हैं. वे लोग चिल्लाते रहे लेकिन नगर निगम की टीम ने क्रेन को नहीं रोका. आस-पास मौजूद लोग भी ये नजारा देखकर दंग रह गए.

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. जिसके बाद लखनऊ नगर निगम सवालों के घेरे में आ खड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के हजरतगंज के जनपथ में कार चालक सुनील मार्केट में कुछ सामान लेने आए थे. उनके साथ कार में उस समय एक मित्र भी बैठे थे. दोनों कार के अंदर बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक से नगर निगम की क्रेन वहां आती है और उनकी गाड़ी को उठाने लगती है.

इस दौरान कार चालक सुनील लगातार चिल्लाते रहे लेकिन क्रेन के ड्राइवर और साथ में आए नगर निगम के लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी. जिसने भी लखनऊ की सड़कों पर यह नजारा देखा, वह हैरान रह गया. 

नगर निगम की टीम के सामने हंगामा नगर निगम टीम की यह मनमानी देख कार मालिक के कई करीबी लोग इकट्ठा हो गए और निगम की टीम के सामने हंगामा करने लगे. लोगों ने क्रेन ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी. लोगों के इस हंगामे से निगम अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. बाद में जैसे-तैसे करके मामला शांत हो पाया.

Share
Now