प्रेमी ने प्रेमिका को घर में घुसकर गोलियों से भूना- मौके पर ही मौत….

  • उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ का मामला..
  • रविवार तड़के प्रेमिका की शादी से गुस्से में आए प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या;
  • रक्षाबंधन पर अपने घर आई थी प्रेमिका.
  • वारदात को अंजाम देकर प्रेमी हुआ फरार

अलीगढ़ : उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के मोहल्ला नगला माली धनीपुर में प्रेमिका की शादी से गुस्साए प्रेमी ने रविवार तड़के उसकी घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

प्रेमिका की एक माह पूर्व ही बुलंदशहर से शादी हुई थी और रक्षाबंधन पर मायके आई हुई थी.नगला माली निवासी रामवीर नाई की 19 वर्षीय बेटी आरती का प्रेम प्रसंग सासनीगेट पला रोड के अवतार नगर निवासी कौशल कोरी से चल रहा था।

इसकी भनक लगने पर आरती के स्वजनों ने उसकी तीन जुलाई को बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के विशाल से शादी कर दी थी। आरती रक्षाबंधन पर मायके आई हुई थी। आरती की शादी होने से नाखुश प्रेमी कौशल ने पिछले दिनों आरती को जान से मारने की धमकी दी थी। बकौल पिता रामवीर सिंह, सुबह करीब चार बजे आरोपित कौशल तमंचा लेकर घर में आ गया और सो रही बेटी आरती के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

गोली चलने की आवाज सुनकर जैसे ही वे मौके पर पहुंचे तो आरोपित कौशल जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। सीओ बन्नादेवी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई है जो उसकी तलाश में जुटी हुई है, जल्द पकड़ा जाएगा।

Share
Now