राजधानी दिल्ली से हैरान कर देना वाली खबर सामने आयी है आपको बता दें दिल्ली स्थित तिलक नगर यहां एक स्कूल के पास कुछ लोगों को विदेशी महिला की लाश सड़ी हुई हालत में पड़ी दिखाई दी उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।न जंहा पता चला कि महिला की उम्र 30 साल थी वह स्विट्जरलैंड की रहने वाली थी।
और तीन दिन पहले उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने जांच में आसपास लगेसीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। एक घर जो कि स्कूल के ठीक सामने था, वहां के सीसीटीवी कैमरे में ग्रे रंग की सैंट्रो कार दिखी. इस कार से एक युवक ने लाश कोस्कूल के पास फेंका था।
वही पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस करके पता लगाया कि गाड़ी विदेशी महिला के नाम पर सेकंड हैंड खरीदी गई थ।
पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल निकाली तो उसमें गुरप्रीत का पता चला। वह महिला का दोस्त था। पुलिस ने तुरंत गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि लाश को ठिकाने लगाते समय वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
पछताछ में गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी विदेशी महिला से मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर गुरप्रीत सिंह अक्सर महिला से मिलने स्विट्जरलैंड जाता था।
गुरप्रीत को शक था कि महिला का किसी अन्य आदमी के साथ भी संबंध था। जिसके बाद आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से महिला को पहले भारत बुलाया। फिर किसी बहाने से महिला को एक कमरे में ले गया।उससे कहा कि तुम्हारे हाथ-पैर बांधकर मैं तुम्हें एक जादू दिखाता हूं। और इसके बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर डाली आरोपी ने हत्या से पहले महिला को प्रताड़ित किया है, जिसके चलते उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.