ओमीक्रोन ( Omicron) अमेरिका के 50 राज्यों में से 48 राज्यों में दस्तक दे चुका है. न्यूयार्क में 90% नए मामलों में ओमीक्रोन के होने की वजह बताई जा रही है. जिसके चलते अमेरिका में 6,50,000 से भी ज्यादा केस मिले. सोमवार को अमेरिका के Texas में नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से पहले मौत की पुष्टी भी हो चुकी है. WHO ने ओमीक्रोन के खतरे को लेकर चेतावनी दी है, कि बाद में शोक मनाने से अच्छा है कि अभी क्रिसमस और न्यू-ईयर का जश्न ना मनाएं. ओमीक्रोन का ये वैरिएंट डेल्टा से कितना ज्यादा खतरनाक है इसका गवाह अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश बन रहे हैं. ओमीक्रोन के बढते हुए प्रभाव को देखकर नीदरलैंड ने भी नेशनल लॉकडाउन लगा दिया है. इजराइल की सरकार ने भी अमेरिका, कनाडा समेत 10 देशों से आने वाली फ्लाईट्स को अपने देश में बैन कर दिया है.
नीदरलैंड में लॉकडाउन, इजराइल ने की फ्लाइट्स बैन, जाने Omicron से कैसे मचा आतंक
