नावकोठी बेगूसराय संवाददाता
थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के आदेशानुसार जेल से छूटे हुए,अपराधिक प्रवृत्ति के एवं अपराधियों के घर का सत्यापन किया गया। छोटू कुमार उर्फ अनिकेत कुमार पिता सुनील सिंह पंचायत पहसारा निवासी,पिनिश महतो उर्फ प्रिंस पिता रामेश्वर महतो पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर निवासी एवं गोलकी सिंह उर्फ रमेश सिंह पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह पहसारा निवासी का स्थान सत्यापन किया गया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडे, अंचलाधिकारी सूरज कुमार एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने बताया की तीनों का लंबा अपराधिक इतिहास रहने के कारण लोकसभा चुनाव को देखते हुए घर,रहने व ठहरने का स्थान का सत्यापन किया गया। ताकि चुनाव में खलल उत्पन्न करने या उत्पन्न करने का षड्यंत्र करने पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके।इस दौरान तीनों से किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने को कहा।
