उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर बाहर निकल आए हैं रेस्क्यू टीम ने सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग कर मजदूरों को एक पाइप के जरिए बाहर निकाला है बाहर निकले सभी मजदूरों का हेल्थ चेकअप जारी है सुरंग में खुदाई पूरे होने के बाद पाइप के जरिए सभी मजदूरों को बाहर खींचकर निकाल लिया गया है
NDRF की टीम भी पाइप के जरिए ही मजदूर तक पहुंची देश ही नहीं पूरी दुनिया में मजदूरों की जिंदगी के लिए प्रार्थना की जा रही थी CM धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मजदूरों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल ले रहे हैं मजदूरों के परिजनों ने भी सब कुशल बाहर निकल निकालने पर राहत की सांस ली है रेस्क्यू टीम को देश सलाम करता है जिसने लगातार 17 दिन मेहनत करने के बाद सभी मजदूरों को बाहर लाने का असंभव काम अंजाम दिया है……
जीत गई जिंदगी :आखिर 17 दिन बाद सुरंग से बाहर आए सभी 41 मजदूर ! जाने क्या हाल….
