पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से लेकर सलमान खान तक को धमकी देने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार की अमेरिका में 30 अप्रैल शाम 5:25 मिनट पर मौत हो गई। अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि बरार को घर के बाहर कुछ बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। जानते हैं आखिर कौन था लॉरेंस गैंग का यह खास सदस्य जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
पंजाब की बठिंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड गोल्डी बरार की हत्या हो गई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंगलवार 30 अप्रैल की शाम 5:25 बजे गोल्डी बराड़ को गोलियां से भून दिया गया। बताया जा रहा है कि गोल्डी अपने साथी के साथ एक घर के बाहर खड़ा था। तभी कुछ बदमाशों ने दनादन गोलियां चलाई और फरार हो गए। इस फायरिंग में गोल्डी बरार और उसका साथी घायल हुए थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने गोल्डी बरार को मृत घोषित कर दिया। एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी के हवाले से अमेरिकी मीडिया में यह खबर प्रसारित की गई।
सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड था गोल्डी
गोल्डी बरार का असली नाम सतिंदर सिंह है और वह मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला है। वह वर्ष 2021 में ही कनाडा भाग गया था। मई 2022 में पंजाब के मानसा के पास पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। बाद में एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में गोल्ड बरार ने कहा था कि मूसेवाला को उसने मरवाया है। उसने कहा था कि मूसेवाला की हत्या के लिए उसने पंजाब और हरियाणा से 6 शूटर भेजे थे।