सलमान खान को धमकी देने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई डर से कांप रहा! HC में लगाई गुहार….

एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला और दूसरों को कभी खून से नहलाने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) अब खुद अपनी जान जाने के डर से कांप रहा है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई को डर सता रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के हत्या मामले में पंजाब पुलिस उसे जेल से बाहर निकलवारक एनकाउंटर कर देगी. इस आशंका से बचने के लिए उसने पहले दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था. वहां से अर्जी खारिज होने के बाद अब उसने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है. 

जेल से बाहर मेरी जान को खतरा: लॉरेंस बिश्नोई

अपने वकील संग्राम सरांव और शुभप्रीत कौर के जरिए हाईकोर्ट में दायर याचिका में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कहा कि उसकी जान को जेल को बाहर खतरा है. लिहाजा मानसा जिले की लोकल कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाई जाए, जिसमें पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) में उससे पूछताछ के लिए वारंट जारी किया गया है. बिश्नोई ने अपने वकीलों के जरिए कहा कि वह इस मामले में निर्दोष है और पंजाब पुलिस चाहे तो उससे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूछताछ कर सकती है. 

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई अर्जी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने अपने वकीलों के जरिए कहा कि उसकी जान को खतरा है और पेशी के दौरान उसे कुछ भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है. बिश्नोई (35) ने याचिका में दावा किया कि उसे गायक मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि इस मामले में उसका कोई भी लेना-देना नहीं है. मूसेवाला मर्डर केस में उसे जबरदस्ती घसीटा जा रहा है. हाईकोर्ट ने उसकी अर्जी पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है और मामले की सुनवाई अभी आगे होनी है. 

Share
Now