लखनऊ. मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर देर रात यूपी पुलिस ने अचानक दस्तक दी. देर रात अचानक पहुंची पुलिस से परिवार के लोग सकपका गए. मुनव्वर राना के परिवार ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
फायरिंग केस की जांच करने पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की टीम मुनव्वर राना के बेटे पर हुई फायरिंग की जांच के सिलसिले में पहुंची थी. पुलिस सूत्रों को शक है कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राणा ने संपत्ति विवाद में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए पूरी घटना को प्रायोजित तरीके से अंजाम दिया. परिवार का आरोप है कि देर रात पुलिस के 100 से ज्यादा जवान अचानक उनके घर पर आ धमके.

तबरेज राना पर हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले रायबरेली में मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर बदमाशों ने गोली चला दी थी. हालांकि गोलीबारी में तबरेज बाल-बाल बच गए थे. ये हमला उस वक्त हुआ जब तबरेज अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे. तबरेज पर दो राउंड फायरिंग हुई थी. फायरिंग की सूचना पुलिस महकमे को हुई तत्काल मौके पर शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्व विश्वास पहुंच गए. जिसके बाद तबरेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी.
बता दें कि तबरेज राना तब रायबरेली अपने मूल निवास पर आए हुए थे. हमले के बाद मुनव्वर ने कहा था कि जमीनी विवाद को लेकर उनके ही परिवार के लोग रंजिश रखते थे और उन्हीं लोगों ने हमला कराया होगा.
आजम खान के करीबी माने जाते हैं राफे राणा
बता दें कि बीते 29 जून को मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई थी. इस मामले में पुलिस की जांच चौंकाने वाले खुलासे की तरफ बढ़ती दिख रही है. शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुनव्वर राणा के भाई और तबरेज के चाचा राफे राणा सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया था. जानकारी के अनुसार सपा नेता राफे राणा आजम खान के करीबी माने जाते हैं.