यूपी में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक बदलाव, कई जिलों के डीएम, एसपी-एसएसपी के तबादले, जानें कोन कोन है शामिल…

उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखने को मिला। यूपी में कई जिलों के डीएम-एसपी-एसएसपी बदल दिये गये. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जिलाधिकारियों के बड़े तबादलों में सरकार की सख्ती की झलक दिखाई दी है।

इन IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर:

• मेधा रूपम कासगंज की नई DM बनाई गईं.

• मनीष बंसल सहारनपुर के नये DM बनाये गये.

• अनुज कुमार सिंह DM मुरादाबाद बनाये गये.

• अभिषेक आनंद DM सीतापुर बनाये गये.

• राजेन्द्र पैसिया संभल के नये DM बनाये गये.

• बस्ती के DM आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया.

• मुरादाबाद DM मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया.

• रवीश गुप्ता बस्ती के DM बनाये गये.

• नागेंद्र सिंह बांदा के DM बनाये गये.

• अजय द्विवेदी श्रावस्ती के DM बनाये गये.

• मधुसूदन हुकली कौशांबी DM बनाए गए.

• आशीष पटेल हाथरस के नए DM बनाये गये.

• कानपुर नगर आयुक्त शिव शरण अप्पा चित्रकूट के DM बनाये गए.

• दुर्गा शक्ति नागपाल को DM लखीमपुर खीरी बनाया गया.

कई IPS अफसरों का हुआ तबादला:सरकार ने आठ IPS अफसरों के तबादले किए है.

• सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिनी टाडा मेरठ के एसएसपी बनाए गये.

• मुरादाबाद एसएसपी हमराज मीना आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक बनाए गये.

• बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान एसटीएफ लखनऊ के एसएसपी बने.

• आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य बरेली एसएसपी बने.

• मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान सहारनपुर के एसएसपी बनाए गये.

• प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल मुरादाबाद के एसएसपी बनाए गये.

• चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार प्रतापगढ़ के एसपी बने.

• आगरा रेलवे के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे चंदौली एसपी बनाए गये.

Share
Now