उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखने को मिला। यूपी में कई जिलों के डीएम-एसपी-एसएसपी बदल दिये गये. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जिलाधिकारियों के बड़े तबादलों में सरकार की सख्ती की झलक दिखाई दी है।
इन IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर:
• मेधा रूपम कासगंज की नई DM बनाई गईं.
• मनीष बंसल सहारनपुर के नये DM बनाये गये.
• अनुज कुमार सिंह DM मुरादाबाद बनाये गये.
• अभिषेक आनंद DM सीतापुर बनाये गये.
• राजेन्द्र पैसिया संभल के नये DM बनाये गये.
• बस्ती के DM आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया.
• मुरादाबाद DM मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया.
• रवीश गुप्ता बस्ती के DM बनाये गये.
• नागेंद्र सिंह बांदा के DM बनाये गये.
• अजय द्विवेदी श्रावस्ती के DM बनाये गये.
• मधुसूदन हुकली कौशांबी DM बनाए गए.
• आशीष पटेल हाथरस के नए DM बनाये गये.
• कानपुर नगर आयुक्त शिव शरण अप्पा चित्रकूट के DM बनाये गए.
• दुर्गा शक्ति नागपाल को DM लखीमपुर खीरी बनाया गया.
कई IPS अफसरों का हुआ तबादला:सरकार ने आठ IPS अफसरों के तबादले किए है.
• सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिनी टाडा मेरठ के एसएसपी बनाए गये.
• मुरादाबाद एसएसपी हमराज मीना आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक बनाए गये.
• बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान एसटीएफ लखनऊ के एसएसपी बने.
• आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य बरेली एसएसपी बने.
• मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान सहारनपुर के एसएसपी बनाए गये.
• प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल मुरादाबाद के एसएसपी बनाए गये.
• चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार प्रतापगढ़ के एसपी बने.
• आगरा रेलवे के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे चंदौली एसपी बनाए गये.