उत्तराखंड के बाद हिमाचल में धंस रही जमीन! घरो को कराया गया खाली…..

उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल में भी जमीन और मकान दरकने लगे हैं. यहां के लोग भी जोशीमठ के हालात देखकर डरे हुए हैं. मंडी जिले के लोगों का कहना है कि फोरलेन हाइवे को लेकर पहाड़ी काटी गई है. इसकी वजह से ये दरारें आ रही हैं. अफसरों ने भी माना है कि पहाड़ी काटने के बाद दरारें आईं. लोगों से घर खाली करने को कहा गया है.

उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी तीन गांव के लोगों पर खतरा मंडरा रहा है. लोगों का कहना है कि शायद ये खतरा इतना नहीं होता, अगर फोरलेन प्रोजेक्ट वालों ने पहाड़ी की कटिंग जरूरत से ज्यादा नहीं की होती और गांववालों की बात सुनी होती. बालीचौकी के गांवों में हालात डरावने हैं. यहां जमीन में दरारें हैं.

हिमाचल के मंडी जिले की 60 से 80 बीघा जमीन में दरारें हैं. कहीं जमीन पर दरार है तो कहीं घर बेकार हो रहे हैं. ये दरारें सी शेप में पड़ी हैं. जमीन में आने वाली दरारें आधा फीट से भी ज्यादा गहरी हैं.

अधिकारी कई बार इस बारे में लोगों से बात कर चुके हैं. लोगों को घर खाली करने के आदेश भी दिए गए. एनएचएआई रोड कंस्ट्रक्शन की वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. बीते दो दिन से घरों में ज्यादा दरारें हुई हैं.

Share
Now