बिहार में एक बार फिर से कयासों का दौर शुरू हो चुका ,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने CM नितीश कुमार को वापस साथ आने का ऑफर दे दिया। अब लालु यादव के इस बयान से बिहार की राजनीति में बड़ा उठक पटक होने की संभावनाएं जताई जा रही ,अब सबसे सवाल ये की क्या नितीश कुमार अपना पाला बदलेंगे ? हालांकि, सभी कयासों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू के ऑफर अपना रिएक्शन दे दिया है।
नीतीश ने ऑफर पर क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को खारिज कर दिया है। नीतीश कुमार ने लालू के बयान पर कहा- “क्या बोल रहे हैं.. छोड़िये न।” वहीं, जदयू के प्रमुख नेता विजय चौधरी ने भी लालू यादव के ऑफर पर पलटवार किया है। विजय चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि हमारी पार्टी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है, पार्टी और सीएम दोनों का स्टैंड साफ है कि हम NDA में है और NDA में ही रहेंगे।