वायुसेना के एयर शो को देखने तकरीबन लाखों लोग पहुंचे थे, इसके बाद लोगों को घर लौटने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा मौके पर कई लोग घटना का शिकार हुए और 5 लोगों की मौत हो गई.
(IAF) की यह 92वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो था
बताते चलें, इंडियन एयरफोर्स (IAF) की यह 92वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो था, इसे देखने के लिए पहुंचे तकरीबन लाखों लोगों को कार्यक्रम के बाद अपनी गंतव्य तक पहुंचने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने बताया कि इस दौरान पांच लोग बीमार हो गये और उनकी जान चली गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि एक व्यक्ति की मौत समुद्र तट पर हुई जबकि 4 अन्य की मौत आसपास के इलाके में हुई. सभी 5 लोग उन सभी लोगों में शामिल थे जो ‘एयर शो’ देखने के लिए इकट्ठा हुए थे.इस बीच विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक प्रमुख ए.के. पलानीस्वामी ने इस घटना के लिए राज्य की डीएमके सरकार की निंदा की.
लोग कम से कम दो से तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़े रहे. इनमें से कई ने खुद को बचाने के लिए छाते पकड़ रखे थे
उन्होंने आरोप भी लगाया कि सरकार इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजन के लिए उचित व्यवस्था करने में विफल रही. सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम को देखने हजारों लाखों की संख्या में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, लोग कम से कम दो से तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़े रहे. इनमें से कई ने खुद को बचाने के लिए छाते पकड़ रखे थे ताकि अपने आप को हीट वेव से बचाया जा सके, बताया जा रहा है, 30 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती किए गए,‘एयर शो’ सुबह 11 बजे से एक बजे के बीच आयोजित किया गया था लेकिन ज्यादातर लोग कम से कम एक घंटे पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गए थे. कार्यक्रम के दौरान कई लोग बेहोश हो गए और इमरजेंसी स्टाफ ने उन्हें रेस्ट में पहुंचाया जहां उनको बेहतर सुविधा दी गई. डिहाइड्रेशन के लक्षणों के कारण 30 से अधिक लोगों को पास के सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया.
लोगों ने राफेल समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों के रणकौशल का भरपूर आनंद उठाया
भारतीय वायुसेना के विमानों ने स्थानीय मरीना बीच तट के आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का प्रदर्शन करते हुए यहां उपस्थित जनसमुदाय को रोमांच से भर दिया. लोग रविवार को उमस के बावजूद हजारों लाखों की तादात में यहां पहुंचे और राफेल समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों के रणकौशल का भरपूर आनंद उठाया. नजदीक के लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और कई लोगों के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था. इसके बावजूद कई लोगों ने खतरा उठाकर यात्रा की और कई लोगों की ट्रेन छूट गई और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा!
रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा
