लखीमपुर हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को लगाई फटकार, पूछा- 302 के मामले में गिरफ्तारी क्यों नहीं?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई हिंसा का मामला आज देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट में सुना गया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से की गई कार्रवाई से वो संतुष्ट नहीं हैं. कोर्ट ने जो संकेत दिए हैं उससे स्पष्ट हो रहा है कि कोर्ट सीबीआई से मामले को जांच करवाने के पक्ष में नहीं है. इस मामले में अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी. चीफ जस्टीस ने पूछा- 302 के मामले अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? इस मामले को उसी तरह ट्रीट करें जैसे अन्य मामलों को करते हैं. आपको बता दें कि लखीमपुर में हुई हिंसा में 8 लोगों की जान चली गई थी. जिसे लेकर लगभग पूरा विपक्ष भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया है.

Share
Now