लखीमपुर हिंसा: ‘मंत्री पुत्र’ आशीष मिश्रा की कस्टडी पर अदालत में सुनवाई, जाने क्या होगी UP पुलिस…

लखीमपुर खीरी हिंसा केस   में मुख्य आरोपी केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की कस्टडी पर आज लखीमपुर कोर्ट में सुनवाई होनी है. मामले की जांच कर रही एसआईटी उनके रिमांड की मांग करेगी. शनिवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद एसआईटी ने आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया था. यूपी पुलिस का कहना है कि आशीष मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. इसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया जाता है. 

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की कस्टडी को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी, जहां इस मामले की जांच कर रही SIT आशीष मिश्रा को रिमांड में लेने की कोशिश करेगी. फिलहाल, आशीष मिश्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. शनिवार को आशीष मिश्रा को रात 12.30 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. SIT पूछताछ के लिए तीन दिन की न्यायिक हिरासत की मांग कर रही थी, लेकिन आशीष मिश्रा के वकीलों ने इसका विरोध किया. आशीष मिश्रा पर प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप है.

एसआईटी के सवालों के जवाब में अटके
पुलिस के मुताबिक, आशीष मिश्रा ‘टालमटोल करने वाला जवाब’ दे रहा था और जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. उत्तर प्रदेश पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मंत्री के बेटे से कई सवाल पूछ गए, जिनका वह सही से जवाब नहीं दे पाए. उनसे पूछा गया है कि वह घटना के दिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच कहां थे? यही नहीं उनकी गाड़ी थार में कारतूस कैसे पहुंचे इसका भी उनके पास जवाब नहीं था. 

Share
Now