भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बाँका प्रखंड के करमा पंचायत के भदरार अनुसूचित जाति टोला में जिला पदाधिकारी बाँका द्वारा डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिशिर लगाया जाना है।जिसमें सभी 22 सूचीबद्ध योजनाओं यथा-सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन(राशन कार्ड), उज्ज्वला योजना से आच्छादन, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनवाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन,आधार कार्ड निर्माण,कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड, PMAY से आच्छादन, वास भूमि/ बंदोबस्त से आच्छादन, सामाजिक सुरक्षा योजना(इंद्रिरा आवास/वृद्धा पेंशन/विधवा पेंशन/पारिवारिक लाभ/कन्या विवाह योजना/कबीर अंत्येष्टि योजना/निश्ककता पेंशन योजना/दिव्यांग कार्ड/दिव्यांग विवाह योजना), बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनाओं, हर घर नल-जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री पक्की गली-नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन,PM जन-धन योजना/PM जीवन ज्योति योजना/PM सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन, बिजली कनेक्शन, जीविका समुह/सतत जीविकोपार्जन योजना, ग्रामीण कार्य विभाग(अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छता अभियान/सामुदायिक शौचालय/व्यक्तिगत शौचालय आदि से आच्छादन हेतु ऑन स्पोर्ट निष्पादन किया जाना है।इस शिविर में जिला पदाधिकारी द्वारा बाबासाहेब अम्बेडकर जी के द्वारा बताये गए शिक्षा के महत्व पर वृहद चर्चा की तथा ग्रामीणों से अपने बच्चों को आंगनबाड़ी/विद्यालय तक पहुँच सुनिश्चित करने को कहा।साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय के बारे में भी बताया तथा PBS कॉलेज परिसर में संचालित छात्रावास जो कि 25 से 100 आसन में अपग्रेड करने की प्रक्रिया में है की जानकारी दी गई।इस बीच जिलाधिकारी द्वारा छोटे बच्चों से चर्चा भी की।
संबंधित ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र, नए प्राथमिक विद्यालय, सड़क की जरूरत के बारे में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।शिविर में ग्रामीणों की भारी भीड़ देखने को मिला। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

