इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम ने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 46, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। फाइनल में खिताब के लिए दो बार की चैम्पियन कोलकाता का सामना तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से 15 अक्टूबर को होगा।
कोलकाता ने कटाया फाइनल का टिकट रोमांचक मैच में दिल्ली को…
