किसान आंदोलन:RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने NDA छोड़ने का किया एलान…

अलवर. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एनडीए (NDA) से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया. इस बात की जानकारी खुद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को दी. गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल लगातार नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं और इसके लिए वे किसानों का समर्थन करने के लिए जयपुर से दिल्ली कूच भी कर चुके हैं.
नागौर से सांसद बेनीवाल ने कहा कि हम किसी भी ऐसे दल या व्यक्ति के साथ नहीं हैं जो किसानों के खिलाफ हों. अलवर में किसानों को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि कृषि कानून किसानों का हक छीनने का एक प्रयास है और हम इसका साथ कभी नहीं देंगे.

इससे पहले पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि देश का अन्नदाता कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बैठा है. ऐसे में केंद्र सरकार को किसानों का मन रखते हुए तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की जरूरत है. शनिवार को दिल्ली कूच से पहले बेनीवाल जयपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने दर्जनों कस्बों में जन सम्पर्क करके 26 दिसम्बर को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली चलने का आह्वान किया. वहीं उन्होंने अलवर के किसानों से दिल्ली चलने का आह्वान किया.

Share
Now