यूपी के संत कबीर नगर स्थित महुली थाना परिसर में एक महिला यू-ट्यूबर के नेतृत्व में गोरखपुर से पहुंचे किन्नरों के समूह ने जमकर बवाल काटा। थाने पर हंगामा करते नृत्य किया। पुलिस कर्मियों से जमकर बहसबाजी किया। आक्रोश देखकर पुलिस कर्मी खिसक लिए।
किन्नरों का कहना था कि यू-ट्यूबर मालती चौहान की मौत मामले में तीन अन्य आरोपियों को पुलिस बचा रही है। अगर दो दिन के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो एसपी कार्यालय का घेराव करेंगी। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी मशहूर यू-ट्यूबर मालती चौहान का शव घर के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला था। यह मामला काफी हाई प्रोफाइल बन गया था। मृतका मालती चौहान के पिता ने थाने में तहरीर देकर दामाद विष्णु के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस पति विष्णु को जेल भेज चुकी है। इसके बाद पिता ने दूसरी तहरीर सीओ को देकर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी मालती की मौत में तीन अन्य का भी हाथ है।