प्रेमी संग मिलकर मारा…फिर 10 बार सांप से डंसवाया, मेरठ में एक और पति की दर्दनाक हत्या….

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। आरोपियों ने हत्या को छुपाने के लिए एक साजिश रची और शव के पास सांप छोड़ दिया ताकि यह लगे कि पति की मौत सांप के काटने से हुई है।

बता दे की अकरबपुर सादात गांव के 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की का शव उसके बिस्तर पर पड़ा मिला था। उसके शरीर के नीचे एक जिंदा सांप दबा था और शरीर पर कई जगह डसने के निशान थे। परिजनों ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया और दावा किया कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि अमित की मौत दम घुटने से हुई थी, न कि सांप के काटने से।

वही पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में हत्या की बात कबूल कर ली। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अमित की हत्या की थी।

रिपोर्ट :- कनक चौहान

Share
Now