Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

केरल के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी..

कोरोना वायरस और उसके फैलते संक्रमण के चलते पूरा देश परेशान है और दैनिक मामने थोड़ी कमी या बढ़त के साथ बरकरार हैं। इस बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोरोना होने की खबर है। खान ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। 

उनके पीआरओ में ट्विटर पर लिखा कि- माननीय  राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि- मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले हफ्ते दिल्ली में मेरे साथ संपर्क आए थे वे अपना टेस्ट करा लें।

गौरतलब है कि कोरोना को लेकर अब भी देश जूझ रहा है। बीच में कई बार आंकड़े कम होने से राहत की सांस मिलती है तो अचानक अधिक मामले सामने आने से स्थिति और गंभीर होने का आशंका हो जाती है। 24 घंटों में कोरोना के 50,357 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत के कुल मामले 84,62,081 हो गए। वहीं 577 नई मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 1,25,562 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 4,141 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,16,632 हो गए हैं। वहीं 24 घंटे में 53,920 नई रिकवरी के साथ कुल ठीक होने वाले 78,19,887 हो गए हैं।

Share
Now