केरल:कोच्चि विश्वविद्यालय में 4 छात्रो की मौत, 60 से अधिक घायल,जानिए पूरी खबर

केरल में कोच्चि विश्वविद्यालय में मची भगदड़ में 4 छात्रों की मौत का मामला सामने आया है

वही इस मामले में केरल सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है। केरल के उच्च शिक्षा मंत्री आर बिंदू ने विभाग के प्रमुख सचिव और विश्वविद्यालय के कुलपति को जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। आपको बता दें, भगदड़ शनिवार शाम को विश्विद्यालय में आयोजित एक कॉन्सर्ट में मची थी। भगदड़ में 60 से अधिक छात्र घायल हुए हैं।

केरल के शिक्षा मंत्री बिंदू ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और इससे बचने के लिए उचित दिशानिर्देश जारी किए हैं। हम कारणों का पता लगा रहे हैं कि आखिर कैसे भगदड़ मची, जिससे भविष्य में सावधानी बरती जा सके। मामले की जांच की जा रही है।

वही स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 60 घायलों में से 16 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 2 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों के शवों को आज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा।

Share
Now