Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार ने उठाया सख्त कदम, उत्तरी नगर निगम पर लग सकता हैं 1 करोड़ का जुर्माना

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पूरी तरह गंभीर दिख रही है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के अंतर्गत आने वाले दिल्ली के किराड़ी की मुख्य सड़क के किनारे कचरे के ढेर में लगी आग पर कार्रवाई नहीं करने के चलते NDMC के खिलाफ एक करोड़ का जुर्माना लगेगा। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को निरीक्षण के बाद दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को निगम पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार शाम किराड़ी के बाबा विद्या पति मार्ग का निरीक्षण किया। यहां सड़क किनारे कचरे के ढेर में आग लगी थी। निकलने वाले धुएं से आसपास का पूरा इलाका प्रदूषित हो रहा था। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि यहां पर कचरे के ढेर में सुबह से ही कूड़े के ढेर में आग लगी थी और उसे बुझाने के लिए उत्तरी निगम की ओर से कोई नहीं आया। यह बेहद गंभीर स्थिति है।

 

Share
Now