मंकीपॉक्स से निपटने को केजरीवाल सरकार तैयार! दिल्ली के अस्पतालों में जाने क्या है तैयारी….

दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला सामने आने के तुरंत बाद स्थिति से निपटने के लिए राजधानी के छह अस्पतालों में कुल 70 आइसोलेशन रूम स्थापित कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

दिल्ली सरकार ने लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में 20 आइसोलेशन रूम बनाए हैं, जबकि गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) अस्पताल में 10 और डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 10 आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं।

इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से तीन निजी अस्पतालों को भी मंकीपॉक्स के मामलों के लिए कम से कम दस आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग एक्सटेंशन में स्थित कैलाश दीपक अस्पताल, उत्तरी दिल्ली के एम.डी. सिटी अस्पताल और दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित बत्रा अस्पताल और रिसर्च सेंटर में मंकीपॉक्स केसों के लिए 10-10 आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। तीनों ही अस्पतालों में 5-5 रूम संदिग्ध मरीजों के लिए और 5-5 रूम संक्रमितों के लिए रखने होंगे।

Share
Now