केदारनाथ: भोले भंडारी के दरबार राहुल गांधी का भंडारा!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ पहुंचे हैं। 

राहुल गांधी बाबा केदार की सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए।

रविवार को केदारनाथ में राहुल गांधी ने भक्तों को अपने हाथों से चाय पिला कर सबका दिल जीता।

वहीं आज सोमवार को राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं को भंडारा परोसा। इससे पहले माथे पर चंदन का टीका लगाकर जब राहुल गांधी बाबा के केदार की अरती में शामिल हुए तो उन्हें देखने के लिए समर्थकों की भीड़ जुट गई।  

राहुल गांधी 2015 में पहली बार केदारनाथ आए थे। अब वह दूसरी बार धाम पहुंचे हैं।

Share
Now