बाल दिवस पर दिव्यांग बच्चों को कौशल्या ज्योति ट्रस्ट ने किया सम्मानित…

साहिबगंज:-बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय वान उडेन मुक बधिर दिव्यांग विद्यालय में कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों के बीच चित्रांकन,लेखन,दौड़ सहित कई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस अवसर पर सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य बच्चों के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार में बच्चों को पठन-पाठन सामग्री और खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई।युवा समाजसेवी आदित्य यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच कार्य भगवान की सच्ची आराधना है।और समाज का प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है की दिव्यांग को अपनों से दूर नहीं करें।उन्हें अपनापन दे,सम्मान दें और उनका सहयोग करें।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों की स्मृति में बच्चों को सम्मान पत्र और पुरस्कार दिया गया।कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आज कई व्यक्तित्व जो आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में अमित छाप छोड़ गए हैं उनके सम्मान में दिव्यांग बच्चों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है इस अवसर पर कुमार गौरव दुबे, रमेश शाह,कुमार दीपांशु अभिदीप प्रशांत सागर मनीष कुमार,मुकेश कुमार,राजू अंसारी, राजा नसीर,विद्यालय की प्राचार्य नीलिमा तिर्की,सिस्टर अलीना, सिस्टर प्रतिभा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

इनकी स्मृति में दिया गया सम्मान पत्र और पुरस्कार।

राष्ट्रीय खिलाड़ी नकीबुद्दीन शिक्षाविद दीनानाथ मिश्रा
स्वतंत्रता सेनानी अर्जुन गोप,
निलेश रंजन चमन,
छात्र सिद्धार्थ,झारखंड प्रशासनिक सेवा अधिकारी रहे,कुमार मनीष समाजसेवी शंकर शाह, समाजसेवी ऋषि कांत दुबे,
समाजसेवी लक्ष्मीकांत मिश्रा,
समाजसेवी बासुकीनाथ खेमका,
समाजसेवी पंडित बासुकीनाथ तिवारी,समाजसेवी लक्ष्मी कांत मिश्रा,समाजसेवी रामदेव।

Share
Now