देश में कोरोना के मामले तेज गति से फिर बढ़ने लगे हैं. जो मामले पहले रिकॉर्ड कम हो गए थे, एक बार फिर ट्रेंड बदल गया है. पिछले कई दिनों से मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,641 मामले सामने आए हैं. इस समय दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश में केस सबसे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को तो छत्तीसगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना के एक साथ 19 संक्रमित मरीज मिल गए.
गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना विस्फोट
बताया जा रहा है कि कन्या छात्रावास नगरी में एक साथ 11 छात्राएं कोविड पॉजिटिव निकलीं. जब बाकी छात्राओं की जांच की गई तो 8 और संक्रमित निकल गईं, ऐसे में कुल आंकड़ा 19 पहुंच गया. सभी छात्राओं को छात्रावास में ही क्वारंटाइन बनाकर आइसोलेट किया गया है. इस समय संक्रमित छात्राओं के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं की कन्या छात्रावास में कोरोना जांच की जा रही है.
दिल्ली में कोरोना तेज, महाराष्ट्र में बढ़े मामले
वैसे एक तरफ छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं, दो लोगों की मौत भी हुई है. बड़ी बात ये है कि संक्रमण दर इस समय दिल्ली में 18 फीसदी से ज्यादा हो गई है. यहां ये समझना जरूरी है कि 15 दिन में नए मामले 6 गुना बढ़ गए हैं, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 12 गुना बढ़ी है. अब दिल्ली में आंकड़े बढ़े हैं तो महाराष्ट्र में भी कोरोना की गति तेज है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड के 248 नए केस आए और एक शख्स की मौत हुई.