कारी उस्मान मंसूरपुरी की तबीयत में अब सुधार- मुफ्ती अफ्फान ने फर्जी खबरों का किया खंडन..

  • कारी उस्मान मंसूरपुरी के संबंध में चलाई गई खबर पुरी तरह फर्जी
  • मुस्तफा मंसूरपुरी ने ऑडियो जारी कर दीया बयान
  • कहा अब तबीयत में है काफी सुधार
  • गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज।

देवबंद: दारुल उलूम देवबंद के कारगुजार मोहतमिम और जमीअत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी के संबंध में वायरल की गई खबर पूरी तरह फर्जी है।

उनके बेटे मौलाना कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने ऑडियो बयान जारी करके इस खबर का खंडन किया और कहा कि कुछ लोगों ने इंतहाई गैर जिम्मेदारी का मुजाहिरा करते हुए झूठी और मनगढ़ंत खबर चलाइ है, जिसकी कोई सच्चाई नहीं है।

उन्होने कहा कि वालिद साहब हजरत मौलाना कारी उस्मान की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है और उनका गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पंद्रह दिन से खराब थी तबियत

गत छह मई को नजला, जुकाम, कमजोरी, सांस लेने में परेशानी और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी का कोरोना टेस्ट कराया गया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तभी से वह होम आइसोलेट थे और माहिर चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा था। उन्हें ऑक्सीजन भी दी जा रही थी। मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी के बेटे और मशहूर आलिम ए दीन मौलाना कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने बताया कि मौलाना की तबीयत पिछले 15 दिनों से खराब चल रही है और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। इलाज के दौरान तबीयत में काफी सुधार आ गया था। लेकिन मंगलवार को फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई।

Share
Now