कपिल शर्मा बने दूसरे बच्चे के पिता- गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म…

कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। सोमवार सुबह उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने दूसरी बार पापा बनने की खुशखबरी अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर शेयर की है।

कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. कपिल ने ट्वीट किया, नमस्कार, आज सुबह मेरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. दोनों मां और बेटे स्वस्थ है. आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू.

कपिल के इस ट्वीट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कपिल ने एक यूजर को जवाब देते हुए ये कन्फर्म किया था कि गिन्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. दरअसल, एक यूजर ने कपिल से पूछा था कि वह शो क्यों ऑफएयर कर रहे हैं. तो कपिल ने इसका जवाब देते हुए कहा था, ‘क्योंकि मुझे घर में अपनी पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करना है. हम दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.’

कपिल शर्मा शो हुआ बंद?

कपिल का शो शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट होता है, लेकिन कल यानी कि रविवार को शो टेलिकास्ट नहीं हुआ. शो के टेलिकास्ट नहीं होने से फैंस शॉक्ड हैं कि बिना ग्रैंड फिनाले किए शो बंद हो कैसे हो गया. हालांकि खबर है कि अभी शो के पुराने एपिसोड ही री टेलिकास्ट होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल दोबारा शो पर वापसी करेंगे, लेकिन नए फॉर्मेट के साथ. जुलाई में फिर कपिल इस शो पर वापसी करेंगी और इस बार शो में ऑडियंस भी होगी.

भारती ने कन्फर्म की थी शो के ऑफएयर होने की खबर

भारती ने जब शो के बंद होने की खबर के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा, ‘हां अपने सही सुना है कि ये शो ऑफएयर होने वाला है लेकिन ये हमेशा के लिए बंद नहीं हो रहा है. हम एक छोटा सा ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि अब हम इस शो को और बड़ा बनाना चाहते हैं. जिस वजह से हम इसपर और काम करना चाहते हैं. वहीं कुछ लोगों के घरों में नन्हें मेहमान भी दस्तक देने वाले हैं तो हम पहले अपने काम निपटा लें और फिर एक धमाके के साथ वापस लौटेंगे.’

भारती ने अपने इस स्टेटमेंट के जरिए कपिल के पापा बनने की तरफ भी इशारा किया था. खैर अब इस ब्रेक में कपिल अपने दोनों बच्चों को पूरा समय देंगे. इससे पहले लॉकडाउन में कपिल ने बेटी के साथ बहुत समय बिताया था. कपिल ने कहा था कि उन्हें आदत हो गई है पूरे वक्त बेटी के साथ रहने की.

Share
Now