आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सांसद और बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहती है ।लेकिन कई बार उनके विवादित बयान उन पर भारी पड़ जाते है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ कंगना रनौत ने किसानों के लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में भी एक विवादित बयान दिया था जिसमें कंगना रनौत ने कहा था कि गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती है ना की आजादी। इसपर कंगना ने महात्मा गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि भारत को आजादी महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली है उसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि हमें असली आजादी तो 2014 में मिली थी जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे।
दरअसल कंगना रनौत ने पहले भी किसानों को लेकर कई विवादित बयान दिए जिसमें कंगना कहती हैं कि जब किसान काले कानून को लेकर धरने पर बैठे थे वह महज दिखावा था जबकि वहां पर बलात्कार हो रहे थे दंगे हो रहे थे ।यह सीधा-सीधा किसानों का अपमान था अब आपको बता दे कि कंगना रनौत को लेकर स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है 28 नवंबर को कंगना नोट को तलब किया गया है जिसमें कंगना अपना पक्ष रखेंगी अब देखना होगा कि इसके बाद क्या कंगना के विवादों भरे बयानों का सिलसिला यहीं थम जाएगा या फिर किसी को अपमानित होना पड़ेगा।
कंगना रनौत को भारी पड़ा महात्मा गाँधी का अपमान कोर्ट ने किया नोटिस…
