कमल की UP पुलिस: एंटी रोमियो स्क्वायड का सिपाही लड़ा बैठा इश्क….

मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एंटी रोमियो स्क्वॉड (दल) के सिपाही पर मारपीट करने और बेटी को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि सिपाही ने महिला के 13 वर्षीय बेटे के माथे पर पिस्टल मारकर घायल किया है।

शिकायत करने वाली महिला और उसका पति सिविल लाइन्स क्षेत्र में खाने का ठेला लगाता है। महिला ने बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद निवासी एक सिपाही मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वॉड में तैनात है। वह नागफनी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। ड्यूटी के दौरान सिपाही अक्सर खाना खाने के लिए ठेले पर आता था। इसी दौरान ठेला महिला की बेटी से बातचीत करने लगा। आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटी का माता-पिता से विवाद हो गया था।

इसके बाद वह बुआ के घर चली गई थी। उसी घर में सिपाही भी किराये पर कमरा लेकर रहता था। देर रात तक जब बेटी घर वापस नहीं आई तो उसका 13 वर्षीय भाई उसे खोजते हुए बुआ के घर पहुंच गया। इसके बाद उसने जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर सिपाही और बेटी मौजूद थी। सिपाही ने पिस्टल बच्चे के सिर पर मार दी। जिससे वह घायल हो गया था।

जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे तो सिपाही ने उनके साथ भी मारपीट की। परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही उन्हें थाने से लौटा दिया। इस मामले में महिला अपनी बेटी को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी हेमराज मीना ने सीओ कोतवाली को मामले की जांच सौंपी है।

Share
Now