कैराना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी पर की छापेमारी मौके से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद…..


कैराना। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्टरी पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे, कारतूस व उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।


शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनावों को शांति पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत व अपराध के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अवैध शस्त्र की बरामदगी तथा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में कैराना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी संचालन की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये गांव खुरगान के जंगलों में छापेमारी की। जहां से पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाते अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्टरी का अनावरण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। मौके से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आलिम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम खुरगान बताया। जबकि फरार आरोपी का नाम फुरकान उर्फ बहरा बताया गया है, जो आरोपी का सगा भाई है। पुलिस ने बताया है कि पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री में बन रहे अवैध हथियारों का इस्तेमाल पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने एवं अपराध करने में किया जा सकता था। जिसकी रोकथाम इस कार्यवाही से की गई है। साथ ही जिनको अवैध हथियार बेचे एवं सप्लाई किए गये हैं। उनका भी पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह और उसका भाई देशी तमंचों का निर्माण कर मोटी रकम पर आसपास के क्षेत्रों में बेच देते हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह असलहा हुआ बरामद

  1. अवैध 18 तमंचे (14 तमंचे 315 बोर व 04 तमंचे 12 बोर) ।
  2. अवैध 12 जिन्दा कारतूस (06 कारतूस 315 बोर व 06 कारतूस 12 बोर) ।
  3. अवैध बन्दूक 12 बोर सिंगल बैरल ।
  4. अवैध 06 अधबने तमंचे 315 बोर ।
  5. अवैध 01 पौनिया 12 बोर ।
  6. 10 नाल (06 नाल 12 बोर, 04 नाल 315 बोर) ।
  7. 04 बॉडी छोटी/बडी ।
  8. 14 स्प्रिंग छोटी बडी लोहे की ।
  9. 10 ट्रगरनुमा पत्ती ।
  10. 02 लोहे की बाडी तमंचा बनाने की ।
  11. 05 लोहे की टूटू हुई पत्ती ।
  12. 02 मुडी हुई पत्ती बटनुमा।
  13. 04 रेती चपटी, 01 रेती चकोर, 01 रेती गोल ।
  14. 01 बायर कटर ।
  15. 01 छोटी संडासी ।
  16. 03 पैंचकश छोटे बडे ।
  17. 02 आरी मय 06 ब्लेड लोहा काटने ।
  18. 02 हथोडे ।
  19. 01 बैल्डिंग मशीन ।
  20. 01 ग्रांडर मय 08 ब्लेड ।
  21. 03 रॉड बैल्डिंग करने वाली ।
  22. 01 प्लास ।
  23. 02 प्लास्टिक के कट्टे जिनमे अलग-अलग खाली बैग व पल्ली आदि

.

Share
Now