Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

कैराना: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन

कैराना। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कैराना में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर नजर आया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे के संवेदनशील मोहल्लों में पैदल मार्च किया।
बुधवार को संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू द्वारा लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसे लेकर प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया गया था। विधेयक को लेकर कैराना पुलिस-प्रशासन द्वारा भी अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग, बाजार बेगमपुरा, चौक बाजार, जोडवां कुआं, जामा मस्जिद, इमामगेट, दरबार खुर्द, तीतरवाड़ा चुंगी व कांधला तिराहे आदि जगहों से पैदल मार्च किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने लोगो से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिए जाने की भी अपील की। उन्होंने असामाजिक तत्वों को सख्ती के साथ में निपटने की चेतावनी दी है। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, कस्बे की किलागेट चौकी प्रभारी एसआई आनंद यादव, इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार समेत भारी पुलिस व पीएसी बल शामिल रहा।

कैराना पर खुफिया तंत्र की भी रही पैनी निगाह

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर खुफिया तंत्र भी काफी सक्रिय रहा। जिला मुख्यालय पर बैठे विभाग के उच्चाधिकारी अपने मातहतों से कैराना की पल-पल की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी निगरानी रखी गई। पुलिस ने एक दिन पूर्व एसडीपीआई के जिम्मेदारों से संवाद करके किसी भी प्रकार से विरोध प्रदर्शन न किये जाने की चेतावनी दी थी। उधर, सीओ श्यामसिंह भी मामले के संवेदनशीलता के मद्देनजर दिनभर कैराना कोतवाली में डेरा डाले रहे।

Share
Now