कैराना: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर अदा की जुमे की नमाज़….

-मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

कैराना। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमानों ने वक्फ बिल के विरोध में अलविदा जुमा की नमाज़ काली पट्टी बांधकर शान्तिपूर्वक अपना विरोध जताया। सुरक्षा के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।

शुक्रवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ़ बिल के विरोध में मुसलानों ने अलविदा जुमा की नमाज़ बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर शान्तिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा का जिम्मेदारी ट्रेनी सीओ जितेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने स्वंय संभाली।मुकद्दस माहे रमज़ान का अलविदा जुमा होने के कारण मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ देखने को मिली। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने कहा कि आज मकद्दस माहे रमज़ान का आखिरी जुमा है। रमज़ान का पवित्र महीना अलविदा हो रहा है। अभी भी हमें अपने गुनाहों से तौबा करें और समय पर ज़कात व फितरे अदा करें। उन्होंने कहा कि इस्लाम में ज़कात व फितरे का बड़ा महत्व है। जिम्मेदारी के साथ गरीब लोगों को ज़कात व फितरे अदा करें। वहीं उन्होंने मुसलमानों से ईद की नमाज़ ईदगाह व मस्जिदों में ही अदा करें। किसी भी सूरत में सड़कों पर नमाज़ अदा न की जाए, कहा है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही ईद-उल फितर की नमाज़ शांति के साथ अदा करें।

Share
Now