कैराना: नवनिर्वाचित सभासद पर फर्जी मतदान कराने का आरोप! महिलाओ ने किया..

आपको बता दे की शामली जनपद के कैराना नगरपालिका परिषद के वार्ड-26 के दर्जनों लोगो ने नव-निर्वाचित सभासद पति पर फर्जी तरीके से मतदान कराने एवं अपने पक्ष में वोट डलवा कर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए हंगामा प्रदर्शन किया।

कैराना के मोहल्ला गुलशननगर वार्ड-26 के दर्जनों महिला पुरुषों ने हंगामा प्रदर्शन किया हंगामा प्रदर्शन कर रहे महिला पुरुषों ने बताया कि सीमा विस्तार के बाद कैराना के बाहर हदूद में स्थित गुलशननगर कॉलोनी को नगर क्षेत्र में मिलाकर वार्ड-26 बनाया गया है। इस दौरान वार्ड-26 की कुछ वोट मोहल्ला दरबारखुर्द के वार्ड-05 में आ गई तथा वार्ड-05 की कुछ वोट वार्ड-26 में जुड़ गई। 10 दिसंबर 2022 को एसडीएम कैराना को शिकायती-पत्र सौंपकर मामले से अवगत कराया गया था। आरोप है कि सभासद का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने सांठ-गांठ करके वार्ड-05 की करीब 220 वोट वार्ड-26 के बूथ संख्या 82 में डलवा दी। जब मौके पर इसका विरोध किया गया तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उन्हें दबा दिया था। बुधवार को मोहल्ले के दर्जनों महिला पुरुषों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए दोबारा से मतदान कराए जाने की मांग की है। उधर नवनिर्वाचित सभासद पति का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए हुए आरोप सब बेबुनियाद है हारे हुए प्रत्याशी बौखलाए हुए हैं अधिकारी इसकी जांच करें और मामले को स्पष्ट करें।

Share
Now