UP में काबा2: नेहा सिंह राठौर ने कानपुर कांड पर सरकार को घेरा ! डीएम को बताया रंगबाज तो सीएम को….

यूपी में का बा गीत के जरिए सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी अंदाज में कानपुर देहात में हुए अग्निकांड पर का गीत पेश किया है। यूपी में का बा सीजन 2 नाम से लांच किए इस गाने में नेहा सिंह ने डीएम से लेकर जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं।

साथ ही, योगी सरकार और बुलडोजर पर भी जमकर निशाना साधा है। रात करीब आठ बजे नेहा ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो खासा वायरल हो गया है। हजारों लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जबकि एक लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

बुलडोजर पर बाबा के नाज बा…
वायरल वीडियो में नेहा गाती दिख रही हैं कि बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है। यूपी में का बा.. बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर वार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।

डीएम नेहा जैन पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
बता दें कि सवालों के घेरे में आने के बाद भी घटना को चार दिन हो चुके हैं। अब तक सरकार ने डीएम कानपुर देहात नेहा जैन के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त कानपुर राजशेखर और एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह की एक संयुक्त एसआईटी जरूर गठित हुई है।
यह डीएम-एसपी से लेकर निचले स्तर तक के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि शासन इस जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही डीएम के भविष्य पर फैसला लेगा। वहीं, डीजीपी ने एक और एसआईटी गठित कर दी है।
बता दें कि ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने के दौरान झोंपड़ी में मां बेटी के जिंदा जलने संबंधी मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन कर दिया है। कानपुर देहात के चालहा गांव का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है।
दरअसल, इस गांव में ग्राम समाज की जमीन से प्रशासन की टीम कब्जा हटाने गई थी। इसी दौरान इस जमीन पर स्थित झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें झोपड़ी बनाकर रह रहे गोपाल दीक्षित की पत्नी और पुत्री दोनों की इसमें जिंदा जलने से मौत हो गई।

Share
Now