इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरु हुए अब चार हफ्ते होने वाले हैं। इस बीच दोनों तरफ से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और अब तक बताया जा रहा है की 10,000 से ज्यादा मौते हो चुकी है। जहां हमास के 7 अक्तूबर को किए गए हमलों में 1400 इस्राइलियों की जान गई, वहीं इसके जवाब में गाजा पट्टी पर की गई इस्राइल की कार्रवाई में 9000 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इन हालात के बावजूद न तो इस्राइल और न ही हमास झुकने के लिए तैयार है। और हमास के प्रमुख (ज़िम्मेदार) इस्माइल हनियेह ने नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गाजा में हमलों में जिस तरह से फलस्तीनी मारे जा रहे हैं, कुछ उसी तरह की मौत इस्राइली बंधकों को भी दी जा रही है। हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की ओर से एक वीडियो संदेश जारी किया गया है। इसमें दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने वालों से कहा गया है कि इस नरसंहार को रोकना जरूरी है। इतना ही नहीं इसमें लोगों से इस्राइली हमलों के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखने के लिए भी कहा गया है। खासकर पश्चिमी देशों में रहने वालों से, ताकि वहां नीति निर्माताओं पर दबाव बनाया जा सके। हमास प्रमुख ने कहा कि इस्राइल की यह दुष्टता उसे एक बड़ी हार से बचा न हीं पाएगी। खुद फलस्तीन के बाहर रहकर हमास के संघर्ष को बढ़ावा दे रहे संगठन के सरगना ने कहा कि मिस्र का फलस्तीन से लगता राफा बॉर्डर भी खोल दिया जाना चाहिए, ताकि दोनों दिशाओं से लोगों को आने-जाने की जगह मिले।
गाजा पर हमलों में जैसे मारे जा रहे फलस्तीनी, वैसे ही इस्राइली बंधकों की हो रही मौत हमास प्रमुख का दावा…..
