Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

पाली क्षेत्र के पत्रकारों ने की पाली थाना के नए प्रभारी से मुलाकात,क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर दिया जोर

एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट

कोरबा/पाली:- पाली थाना के नवनियुक्त प्रभारी जितेंद्र यादव ने क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ एक बैठक का आयोजन कियाजल, बैठक में लगभग सभी पत्रकार उपस्थित रहे इस मौके पर थाना प्रभारी ने क्षेत्र सहित नगर में शांति व्यवस्था कायम करने पर जोर दिया,साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया उन्होंने बताया कि पत्रकारों के साथ कोई दुर्व्यवहार होता है तो इसकी सूचना तत्काल उन्हें दें उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे अपराध रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, उन्होंने सख्त लहजे मे अपराधियों को चेतावनी दी कि अपराध छोड़कर कानून का पालन करे वरना जेल जाने के लिए तैयार रहे उन्होंने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की क्षेत्र में अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,पत्रकारों ने भी थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के थाना क्षेत्र में प्रभार लेने के बाद कायम शांति व्यवस्था पर उनका आभार जताया साथ ही उनसे निरंतर पुलिसिया गस्त करने आग्रह किया,जिससे थाना प्रभारी ने पत्रकारों को पूर्ण आश्वासन देते हुए निरंतर गस्त सहित चौक चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हांकित कर विशेष निगरानी रखने की बात कही इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमल वैष्णव,दीपक शर्मा,गणेश दास महंत,कमल महंत,सुरेंद्र ठाकुर,सूरज कश्यप, बादल दुबे,विक्की अग्रवाल,रितेश जायसवाल,संतराम पटेल, तारकेश्वर पटवा,शंकर दिवान,विशाल मोटवानी,सोना ताम्रकार,हिमांशु डिक्सेना,मनोज डिक्सेना, ओम जायसवाल,शशि मोहन कोसला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share
Now