अज़ीज़ अहमद पुरकाज़ी
गुरुवार को पुरकाजी कस्बे में हुए क्षेत्र के पत्रकारों की एक मीटिंग का आयोजन पत्रकार चौधरी रविन्द्र कुमार के प्रतिष्ठान पर किया गया! वरिष्ठ पत्रकार श्यामवीर शर्मा की अध्यक्षता वह इकरार फरीदी के संचालन में एक बैठक हुई! जिसमें सभी पत्रकार एक मंच पर आ गए! सभी ने अपने मनमुटाव दूर किए! बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्यामवीर शर्मा ने कहा कि हम सबको एक साथ रहना चाहिए किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा जल्दी ही पुरकाजी प्रेस क्लब का गठन किया जाएगा जिसमें पत्रकारों की समस्याओं को कंधे से कंधा मिलाकर दूर की जाएगी! वरिष्ठ पत्रकार इकरार फरीदी ने कहा की जल्दी ही प्रेस क्लब का गठन किया जाएगा जिसका अध्यक्ष व कमेटी एक साल के लिए चुनी जाएगी सब पत्रकारों को बधाई के सब एक मंच पर आए हैं सभी मिलजुल कर क्षेत्र की समस्याओं की प्रति जागरूक होकर कार्य करेंगे उन्होंने सभी पत्रकारों को बधाई दी इस मौके पर पत्रकार चौधरी रविंदर कुमार ने सभी पत्रकारों को एक मंच पर आने पर बधाई देते हुए कहा की पत्रकार छोटा हो बड़ा हो सब एक है एक रहेंगे इस मौके पर श्यामवीर शर्मा ,उमेश पुरी पम्मी, जीशान मलिक , चौधरी रविंदर, चौधरी तहसीन एडवोकेट, वसीम अहमद ,सलीम अहमद, मनोज पाल, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप कौशिक, अजीज अहमद, शहजाद अहमद ,तनवीर आलम, सभासद इस्तखार, संदीप शर्मा, उवैश गौर, कारी शहजाद, मेहताब आलम,मसरूर अहमद,फारूक अहमद, हितेश कुमार, आदि लोग शामिल रहे!