Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

फरसवानी में पत्रकार अशोक कुमार श्रीवास ने प्रथम बार दिया रक्तदानस्थानीय युवाओं के लिए बना प्रेरणा स्रोत

अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट 6261129010
फरसवानी, 14 जून 2025 —
आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर फरसवानी में आयोजित रक्तदान शिविर में स्थानीय पत्रकार अशोक कुमार श्रीवास ने पहली बार रक्तदान कर एक सराहनीय पहल की। उनका यह कदम युवाओं के बीच एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरा है।

शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एक स्थानीय सामाजिक संस्था के संयुक्त प्रयास से किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के महत्व को समझाना और अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करना था।

रक्तदान करने के बाद श्री अशोक कुमार श्रीवास ने कहा, “यह मेरा पहला रक्तदान है और मैं भावनात्मक रूप से बेहद संतुष्ट महसूस कर रहा हूँ। समाज के प्रति यह मेरा छोटा सा योगदान है।”

शिविर में कुल 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने श्री अशोक कुमार श्रीवास के इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि उनका यह कार्य निश्चित ही औरों को भी प्रेरित करेगा।

Share
Now