इंदिरा गांधी महाविद्यालय में महात्मा फुले पुण्यतिथि संपन्न

गढ़चिरोली : प्रति,
एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली द्वारा संचालित स्थानीय इंदिरा गांधी जूनियर साइंस कॉलेज और इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली में महात्मा फुले पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाया गया।
एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गड़चिरोली के संस्थापक सचिव एवं प्राचार्य तथा विश्व शांतिदूत प्रकाश आर. अर्जुनवार के मार्गदर्शन में प्रो. नलिनी लोखंडे, प्रो. दीपक ठाकरे, प्रो. प्रियंका चपले, प्रा. हर्षाली मड़ावी, अधीक्षक सुनील गोंगले आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महात्मा फुले जी के जीवन दर्शन को समझाते हुए सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किये।
उपस्थित महानुभावों ने महात्मा फुले के जीवन कार्य की महत्ता एवं महानता के बारे में बताया तथा विघार्थियों से आदर्श जीवन जीने एवं प्रगति करने का आग्रह किया गया।
संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. हर्षाली मडावी ने किया।

Share
Now