झारखंड : भाजपा सांसद समेत 28 नेताओं पर केस दर्ज विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ….

झारखंड स्पीकर ने हाल ही में विधानसभा में नमाज के लिए एक रूम अलॉट किया है. भाजपा इस फैसले का लगातार विरोध कर रही है. नमाज रूम के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों के विधानसभा जाने से रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई थी. अब इस मामले में भाजपा नेताओं पर केस दर्ज किया गया है.

झारखंड विधानसभा घेराव करने के दौरान हुए उपद्रव और लाठीचार्ज मामले में पुलिस ने भाजपा सांसद समेत 28 लोगों पर केस दर्ज किया है. इसके अलावा इसमें 1000 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस से मारपीट की. 

दरअसल, झारखंड स्पीकर ने हाल ही में विधानसभा में नमाज के लिए एक रूम अलॉट किया है. भाजपा इस फैसले का लगातार विरोध कर रही है. नमाज रूम के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों के विधानसभा जाने से रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाई थी. अब इस मामले में भाजपा नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. 

इन नेताओं पर केस दर्ज

पुलिस ने एफआईआर में रांची से सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजूर, अमरदीप यादव, प्रतुल नाथ शाहदेव, सुजान मुंडा, कमलेश राम, किसलय तिवारी, केके गुप्ता, अशोक यादव, शोभा यादव, अस्मिता सिंह सेढ़ी, प्रदीप साहू समेत 28 नेताओं पर नामजद केस किया है. इसके अलावा 1000 से ज्यादा अज्ञात हैं. 

क्या हैं आरोप?

सीओ की ओर से दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि विधानसभा का घेराव करने जा रही उग्र भीड़ ने जगन्नाथपुर चौक स्थित बैरिकेडिंग के पास हवलदार मंगल उरांव का हथियार छीनने का प्रयास किया. इस दौरान हथियार क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही उग्र भीड़ को जब विधानसभा जाने से रोका गया तो उसने हटिया एएसपी विनित कुमार, डीएसपी यशोधरा समेत कई पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की. उनके साथ मारपीट भी की. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी लगी है. सभी पुलिसकर्मियों को पास के अस्पताल में इलाज कराया गया.   आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत 1500 लोगों पर भी केस दर्ज उधर, रांची के मोरहाबादी मैदान में बुधवार को हुए लाठीचार्ज के मामले में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी समेत 1500 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सीओ ओरमांझी विजय केरकेट्टा के द्वारा लालपुर थाने में आजसू नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 

Share
Now