झालरापाटन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईदुल फितर का त्योहार….

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट


रमज़ान महीने के पूरे माह के रोज़े रख चाँद नजर आने पर मुस्लिम समाज द्वारा कल ईद का त्यौहार हर्षोल्लास से बनाया गया! शहर काजी अलीअजगर साहब ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करवाई!

शहर काज़ी ने मुल्क़ में अमन शांति ,भाईचारे व तरक़्क़ी की दुआएं मांगी!नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी !नगर कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रसी कार्यकर्ताओ द्वारा भी मुस्लिम समाज के लोगो को ईदगाह पहुँच कर ईद की मुबारकबाद दी!

अंजुमन से शहर काजी साहब का जुलूस ईदगाह के लिये सुबह साढ़े सात बजे रवाना हुआ जुलूस के साथ अंजुमन सदर गुड्डु भाई, ईदगाह कमेटी सदर शक़ील अहमद नागौरी ,बैतुलमाल सदर हाजी मुमताज़ अली,ईदमिलादुन्नबी सदर नदीम अंसारी,अंजुमन सचिव सलीम शेख,निशात अली,कैशियर यासीन चाचा, हाजी जलालुद्दीन अंसारी,राजू भाई महिंद्रा,व समाज के कई गणमान्य लोग साथ थे! ईदगाह सदर शक़ील अहमद नागौरी ने शहर काजी साहब की दस्तारबंदी की! ईदगाह सदर ने बताया रमज़ान के महीने के रोजे से इंसान में सब्र पैदा होता है!

जब वह दिनभर भूखा प्यासा रहता है तो उसमें लोगों के प्रति दया व करुणा का भाव पैदा होता है! ईद की नमाज से पहले उसे ग़रीबो यतीमों और बेसहाराओं का हक़ अदा करना होता है!

Share
Now