छगन माहुर बने झालावाड-बांरा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक..संयोजक बनने पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी….

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

माहुर के लोकसभा चुनाव संयोजक बनने पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा ऐतिहासिक जनादेश: माहुर

भारतीय जनता पार्टी , राजस्थान द्वारा झालावाड के संगठन प्रभारी छगन माहुर को झालावाड-बांरा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव संयोजक बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने माहुर के निवास स्थान पर पहुॅच कर उनका अभिनन्दन किया। गौरतलब है कि माहुर झालावाड के संगठन प्रभारी होने के साथ-साथ भाजपा के प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सहप्रभारी भी है।

माहुर इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश मंत्री के साथ-साथ एबीवीपी में भी प्रमुख पदो पर रह चुके है माहुर के झालावाड प्रभारी रहते है ही भाजपा को विधानसभा चुनाव में अच्छी सफलता मिली थी।
इस दौरान माहुर ने कहा कि भाजपा आलाकमान ने उन पर विश्वास जताते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है वे भाजपा संगठन के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूर्ण लगन और समर्पण से कार्य करेंगे। माहुर ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।


माहुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुट जाने का आव्हान किया , माहुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को राजस्थान में ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी जी के नेतृत्व मे केंद्र में लगातार तीसरी बार जनहितैषी और राष्ट्रवादी सरकार बनेगी

Share
Now