झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
हमारे प्रियजन श्रीमान ओमप्रकाश पुत्र रामकल्याण झाडोतिया आयु- 44 वर्ष, जाति – मालव (धाकड़) ,निवासी गावं-तारज, तहसील- खानपुर, जिला झालावाड़ राजस्थान जो कि आत्माराम जन सेवा संस्थान, झालावाड़ के सानिध्य मैं अपनी स्वेच्छा से अपने पूर्ण होंशो-हवास एंव बिना किसी नशे-पते के सशपथ घोषणा करता हूं कि मैं मरणोपरांत मेरी मूर्त देह शरीर रचना (एनाटोमी) विभाग झालावाड़ मेडिकल कॉलेज झालावाड़ को चिकित्सा अध्ययन एंव शोध कार्य हेतु दान मैं दे दी जाए ! देहदान संकल्प का पुनीत कार्य करके आपने तथा आपके परिवार ने सम्पूर्ण मानव समाज को गौरवान्वित किया है तथा मानव सेवा का उत्तम उदाहरण स्थापित किया है। आपके सहयोग से देहदान संकल्प लेके अन्य व्यक्तियों के लिये प्रेरणादायी व अनुकरणीय है। संस्थान अध्यक्ष युवराज पारेता, बताया कि मेडिकल कालेज, झालावाड़, डॉ. गोपाल शर्मा,
विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग, डॉ मनोज कुमार शर्मा, सीनियर प्रोफेसर, एनाटॉमी एवं नोडल अधिकारी, देहदान कार्यक्रम, पंकज मालव जिला ब्लड बैंक, कुशाल धाकड़, महेंद्र पांडे, कमलेश राठौर, रवीन्द्र सिंह चंद्ररावत, जीतू भील, अन्य संस्थान सदस्यों द्वारा फूल माला एंव आभार एंव धन्यवाद प्रकट किया!
झालावाड़….आत्माराम जन सेवा संस्थान झालावाड़ के सानिध्य मैं जिला मेडिकल कॉलेज झालावाड़ मैं देहदान संकल्प-पत्र सम्पन्न
