बहुत सारी खूबियों के साथ ‘JEEP COMPASS’ की 5 फरवरी को देहरादून में होगी शानदार लॉन्चिंग…

  • जीप COMPASS नए अवतार के साथ दे रहा है दस्तक
  • 5 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे देहरादून में की जाएगी लॉन्चिंग.
  • नए साल पर नया अवतार में दिखेगी जीप कंपास

देहरादून

जहां नया साल 2021 लोगों के लिए नए-नए उपहार लेकर आ रहा है वहीं जीप कंपास भी नई कार की लॉन्चिंग उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में करने जा रही है.जीप कंपास (jeep compass) भारत में नए फीचर के साथ दस्तक दे रही है और यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं और नया इंजन भी शामिल किया गया है। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि नई कंपास अपने पुराने मॉडल से कितनी अलग होगी!

जीप कंपास की लॉन्चिंग 5 फरवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शाम 3:00 बजे. LSC ऑटोहिल्स मुहब्बवाला की जाएगी

जीप कंपास कीमत
जीप कंपास की प्राइस 16.99 लाख से शुरू होकर 28.29 लाख तक जाती है। जीप कंपास कुल 14 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – कंपास का बेस मॉडल 1.4 स्पोर्ट है और टॉप वेरिएंट जीप कंपास 2.0 एस 4×4 डीजल एटी की प्राइस ₹ 28.29 लाख है।

Share
Now